Patna:65 वीं बीपीएससी संयुक्त मुख्य परीक्षा 13, 14 और 16 अक्टूबर को होगी। बीपीएससी के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बुधवार को इस संबंध में सूचना जारी कर दी। कहा है कि परीक्षा की यह संभावित तिथि है। प्रारंभिक परीक्षा में 6517 अभ्यर्थी सफल हुए थे। 63 डीएसपी सहित 434 पद हैं। इसमें सीनियर डिप्टी कलेक्टर के 32 पद हैं।
दूसरी ओर, 31वीं बिहार न्यायिक सेवा की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 7 अक्टूबर को होगी। बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बुधवार को इस संबंध में सूचना जारी कर दी। कहा है कि परीक्षा की यह संभावित तिथि है। 31 वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर 221 पद पर सिविल न्यायाधीश (कनीय कोटि) का चयन होना है। संबंधित जानकारी बीपीएससी की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर ली जा सकती है।