Desk: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के मेंस में सफल अभ्यर्थियों के फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। इस बाबत आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि 66वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 26 मार्च को प्रकाशित अधिसूचना के तहत ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए पूर्व के निर्धारित तिथि को विस्तार दिया गया है। इसके तहत ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021 थी। इसे विस्तार देते हुए 10 मई 2021 तक कर दिया गया है।
आयोग की वेबसाइट पर पूरी जानकारी
इसी तरह आयोग कार्यालय में स्पीड पोस्ट-निबंधित डाक से आवेदन की हार्ड कॉपी एवं सभी कागजात, प्रमाण पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि पूर्व में सात मई 2021 निर्धारित थी। इसे बढ़ाते हुए 17 मई 2021 की शाम पांच बजे तक कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 66वीं बीपीएससी विज्ञापन से संबंधित सूचना व ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी आयोग के वेबसाइट www.bpsc.bhi.nic.in पर दी गई है। रतियोगी परीक्षा विशेषज्ञ डॉ. एम रहमान ने बताया कि अभ्यर्थियों को अब तैयारी करने का मौका मिल जाएगा। परीक्षा अब जून-जुलाई में आयोजित हो सकती है। इसके लिए अभ्यर्थियों को अभी से ही जुट जाना चाहिए।
691 पदों पर भर्ती की जाएगी
बीपीएससी 66वीं संयुक्त परीक्षा के जरिए 691 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें बिहार के गृह विभाग में पुलिस उपाधीक्षक, गृह विभाग के विशेष शाखा में जिला समादेष्टा, कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षालय, गृह विभाग में काराधीक्षक, वाणिज्य कर विभाग में राज्य कर सहायक आयुक्त, निर्वाचन विभाग में अवर निर्वाचन पदाधिकारी, गन्ना उद्योग विभाग में ईंख पदाधिकारी, श्रम संसाधन विभाग में नियोजन पदाधिकारी-जिला नियोजन पदाधिकारी, गृह विभाग में बिहार प्रोबेशन सेवा, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी नगर विकास सह आवास विभाग, उपभोक्ता संरक्षण विभाग में अधिकारी बनने का मौका मिलेगा।