BJP उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, यहां देखिये किसको कहां से मिला टिकट

BJP उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, यहां देखिये किसको कहां से मिला टिकट

Patna:BJP ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी की गयी 46 उम्मीदवारों की सूची में अपने तीन सीटिंग विधायकों का टिकट काट दिया है. मजेदार बात ये भी है कि बीजेपी ने अपने एक सीटिंग विधायक का टिकट काट कर नीतीश कुमार के खास नेता को उम्मीदवार बनाया है.

अमनौर में बीजेपी का खेल
सारण जिले के अमनौर विधानसभा क्षेत्र में 2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने महागठबंधन के उम्मीदवार कृष्ण कुमार मंटू को हराया था. विवादित नेता कृष्ण कुमार मंटू नीतीश कुमार के खास माने जाते हैं. बीजेपी ने इस दफे अपने सीटिंग विधायक शत्रुध्न तिवारी का टिकट काट दिया और उसे टिकट दे दिया जिसे शत्रुध्न तिवारी ने पिछले दफे हराया था.

तीन दिन पहले बीजेपी के कृष्ण कुमार मंटू को रातो रात जेडीयू से अपनी पार्टी में शामिल करा लिया था. उसी वक्त ये तय हो गया था कि मंटू को टिकट मिलने जा रहा है. आज इसका औपचारिक एलान कर दिया गया. सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार की सिफारिश पर बीजेपी ने अपने सीटिंग विधायक को बेटिकट कर मंटू को टिकट दिया है.

दो और विधायकों का टिकट कटा
बीजेपी ने अपनी इस सूची में सिवान के विधायक व्यासदेव प्रसाद का भी टिकट काट दिया है. उनकी जगह पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव को टिकट दिया गया है. ओम प्रकाश यादव सिवान से सांसद थे लेकिन 2019 के चुनाव में बीजेपी ने ये सीट जेडीयू को दे दी थी. जिसके बाद जेडीयू ने कविता सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था.

प्रकाश राय का भी पत्ता साफ
बीजेपी ने पश्चिमी चंपारण के चनपटिया से अपने विधायक प्रकाश राय का भी पत्ता साफ कर दिया है. प्रकाश राय के बदले उमाकांत सिंह को टिकट दिया गया है. उमाकांत सिंह उसी क्षेत्र के एक पंचायत के मुखिया हैं. कुछ दिनों पहले तक वे भी जेडीयू में थे बाद में बीजेपी में शामिल हो गये थे.

दूसरी लिस्ट में कुल 46 उम्मीदवारों के नाम दिए गए हैं, जो द्वितीय चरण के लिए अपना नामांकन करेंगे. इस खबर में नीचे भाजपा के कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट दी हुई है.

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति अपने प्रत्याशियों के नामों की चर्चा करने के लिए शनिवार को बैठक हुई थी. बीते दिन बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, थावरचंद गहलोत सहित सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया था.

इससे पहले भाजपा पहले चरण के लिए उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है, जिसमें कुल 29 उम्मीदवारों के नाम हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 94 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं. शुक्रवार से ही इन सीटों के लिए नामांकन भी शुरू हो गया है. 16 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख है.

बिहार में एनडीए के घटक दल यानी कि जेडीयू 122 तो बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जेडीयू ने अपने कोटे में से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को 7 सीटें दी है, तो बीजेपी ने अपने कोटे से 11 सीटें मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी को दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *