Patna: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार एसटीईटी परीक्षा की तारीख की घोषणा की है. परीक्षा 9 से 21 सितंबर के बीच ऑनलाइन लिया जाएगा. परीक्षा में धांधली के चलते बिहार बोर्ड ने 28 जनवरी को ली गई परीक्षा रद्द कर दी थी. इसके बाद से छात्रों को नए डेट का इंतजार था. इस परीक्षा में 247241 छात्र शामिल होंगे.
एसटीईटी की परीक्षा 28 जनवरी को पहली बार हुई थी. परीक्षा में धांधली के आरोप लगे थे, जिसकी जांच बिहार बोर्ड ने कराई थी. अपनी जांच में बिहार बोर्ड ने आरोप को सही पाया था. इसके बाद परीक्षा रद्द कर दिया गया था. कोरोना के संक्रमण के खतरे को देखते हुए परीक्षा की नई तारीख तय करने में देर हो रही थी. दूसरी ओर परीक्षा में शामिल छात्र जल्द फिर से परीक्षा कराने या फिर पहले ली गई परीक्षा के रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे थे.
परीक्षा बेल्ट्रॉन द्वारा आयोजित की जाएगी. बिहार सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भी बेल्ट्रॉन से परीक्षा कराए जाने को मंजूरी दे दी है. इससे पहले बिहार में टीईटी और एसटीईटी परीक्षा का आयोजन बिहार बोर्ड ही करता रहा है.