यहां निकली हैं 11000 सिपाही की भर्तियां, जान लें परीक्षा की डेट

यहां निकली हैं 11000 सिपाही की भर्तियां, जान लें परीक्षा की डेट

Patna: बिहार पुलिस में 11880 सिपाही के पदों पर भर्तियां निकली हैं. लिखित परीक्षा के परिणाम के बाद अब शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी गई हैं. पटना के हाईस्कूल मैदान पर 7 दिसंबर से 30 जनवरी तक शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी. इस बारे में केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) की ओर से बताया गया कि इसके अलावा होमगार्ड में चालक सिपाही और परिवहन विभाग में चलंत दस्ता सिपाही के पदों के लिए भी दक्षता परीक्षा की तारीखें तय कर दी गई हैं.

हो चुकी है लिखित परीक्षा

सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए पूर्व में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसका परिणाम इसी साल जून महीने में जारी किया गया था. अब लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी. यह परीक्षा पहले ही होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था. अब इस शारीरिक दक्षता परीक्षा की नई डेट घोषित की गई है, जो 7 दिसंबर से 30 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी. इसी प्रकार होमगार्ड में सिपाही चालक के पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 27 नवम्बर से गर्दनीबाग स्थित पटना हाई स्कूल मैदान में होगी, वहीं परिवहन विभाग के चलंत दस्ता सिपाही के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 1 दिसम्बर से होगी. इससे संबंधित अन्य जानकारियां केंद्रीय चयन परिषद की वेबसाइट पर देखी जा सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *