Desk: बिहार के मधुबनी जिले के महमदपूर इलाके में हुए 5 राजपूतों की हत्या को लेकर प्रशासन अब एक्सन में आ गई है. आपको बता दें कि बिहार पुलिस ने इस मामले से जूड़े मुख्य आरोपी प्रवीन झा को नेपाल से गिरफ्तार कर लिया हैं. इस बात कि पूष्टी खुद एडीजे कार्यालय से आई है.
दरअसल होली के दिन मधुबनी के बेनिपट्टी के महमदपूर इलाके में तालाब में मछली मारने को लेकर प्रवीन झा और पीड़ित परिवार के बीच विवाद शुरु हो गया था. ऐसे में लोगों द्वारा ये आरोप लगाया जा रहा है कि प्रवीन झा ने अपने 30-40 समर्थकों के साथ पीड़ित परिवार पर घावा बोल दिया और 5 लोगों कि निर्मम हत्या कर दी.
बात इतने पर ही नहीं रुकी !
गांव के लोगों का कहना है कि एक तरफ जहां संजय सिंह ने गैबीपुर गांव के प्रवीण झा समेत गांव के अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी वहीं मुकेश साफी ने संजय सिंह समेत महमदपुर गांव के अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. संजय सिंह इस मामले में फिलहाल जेल में बंद है.
आपको बता दें कि इस मामले से बिहार की राजनीति में उफान सा आ गया है. ऐसे में तमाम विपक्षी दल एक के बाद एक करके पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे है औक सरकार को जमकर धेरने का प्रयास किया जा रहा हैं. इसी क्रम में मंगलवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी पीड़ित परिवार से जाकर मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार का दर्द सूना और उन्हें आशवासन दिया कि वह इस मामले को लेकर पार्दशी जांच की मांग भी करेंगे.
इसके अलावा तेजस्वी यादव ने कल पीड़ित परिवार को 5 लाख का चेक भी दिया और बच्चों के पढ़ाई का जिम्मा भी उठाया. आपको ये भी बता दें कि उनके साथ समर्थन में चर्चित मुखिया रीतू जसवाल भी थी.