पिट्ठू बैग में बोतलों को रख हो रही शराब की तस्करी, ट्रेनों से यूपी, दिल्ली, हरियाणा व उत्तराखंड से ला रहे मंहगी शराब

पिट्ठू बैग में बोतलों को रख हो रही शराब की तस्करी, ट्रेनों से यूपी, दिल्ली, हरियाणा व उत्तराखंड से ला रहे मंहगी शराब

Desk:शराब तस्करों ने पुलिस और जीआरपी को चकमा देने का नया तरीका अपना लिया है। होली के दौरान शराब तस्करों की धर-पकड़ अभियान के बीच ऐसे कई तस्कर पकड़े गये हैं जो पिट्ठू बैग में शराब की तस्करी कर रहे थे। इनके द्वारा यूपी, हरियाणा, झारखंड, दिल्ली, मुंबई आदि महानगरों से शराब की खेप पिट्ठू बैग में भरकर पटना लायी गई, लेकिन जीआरपी की सख्ती के चलते तस्करों की पोल खुल गई और उनके कारनामे सामने आने के बाद जीआरपी ने पिट्ठू बैग वाले यात्रियों की पटना जंक्शन पर गहन तलाशी शुरू कर दी है।

जीआरपी प्रभारी रंजीत कुमार के नेतृत्व वाली टीम ने इस कड़ी में मंगलवार को जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या -01 पर बेलघोरिया कोलकाता से आये शराब तस्कर संजीव कुमार को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पिट्ठू बैग में रखी गई भारी मात्रा में महंगी शराब जब्त की गई।

होटलों में करता था सप्लाई
जीआरपी प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपित का कहना था कि वह कोलकाता, झारखंड, दिल्ली, यूपी आदि जगहों से शराब लाकर पटना के बड़े सौदागरों व होटलों में बेचता था। पुलिस को चकमा देने के लिए ही पिट्ठू बैग में शराब की खेप लाता था ताकि र्चेंकग में किसी को शक नहीं हो। तस्करी की शराब आपूर्ति करने तथा ठिकानों पर पहुंचने में पिट्ठू बैग मददगार होता है। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि पिट्ठू बैग वाले यात्रियों की तलाशी विशेष तौर पर की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *