Desk:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने नीति आयोग द्वारा गुरुवार को जारी एसडीजी इंडिया इंडेक्स-2020-21 यानि राज्यों के सतत विकास लक्ष्य सूचकांक की रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। इसमें केरल टॉप पर है जबकि बिहार की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है।
लालू प्रसाद ने एक मीडिया रिपोर्ट को टैग करके हुए ट्वीट कर तंज कसा कि बधाई हो! आखिरकार 16 वर्षों की बिहारनाशक मेहनत से बिहार को नीचे से टॉप करा ही दिया। वहीं तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा कि इस बेहद खराब प्रदर्शन के लिए डबल इंजन सरकार के ड्राइवर को बहुत बधाई। केरल ने भाजपा को एक भी सीट नहीं दी और उसने पहली रैंक हासिल की है। उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगियों को 40 में से 39 सीट देने वाला बिहार का प्रदर्शन खराब है।
गरीबों को सरकारी मदद देने की मांग
पटना। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राणा रणवीर सिंह ने कहा है कि बिहार में लॉकडाउन-4 चल रहा है और कोरोना संक्रमण में थोड़ी कमी भी आई है लेकिन लोगों की रोजी-रोटी का संकट गहराता जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से सरकारी स्तर पर लोगों की मदद करने की मांग की है। श्री सिंह ने कुछ साथियों संग पटना में कई जगह राहत सामग्री का भी वितरण किया।