NDA में सीट शेयरिंग की माथापच्ची दूर, आज शाम को सीटों की घोषणा संभव

NDA में सीट शेयरिंग की माथापच्ची दूर, आज शाम को सीटों की घोषणा संभव

Patna:राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA) में सीट शेयरिंग को लेकर चली आ रही माथापच्ची लगभग दूर हो गई है। एनडीए आज शाम तक सीटों की घोषणा कर सकता है। इससे पहले पटना में दो दिनों और फिर दिल्ली में एनडीए और सहयोगियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर काफी विचार-विमर्श किया गया। अब तक सभी संभावनाओं के बीच शाम 5 बजे के लिए निर्धारित LJP संसदीय बोर्ड की बैठक के परिणाम की प्रतीक्षा करने के बाद एनडीए के प्रत्येक भागीदारों की सीटों के बारे में घोषणा देर शाम तक की जाएगी।

इससे पहले बिहार के दो प्रभारी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ सीट और रणनीति पर विचार-विमर्श करने के लिए शुक्रवार की शाम नई दिल्ली रवाना हो गए थे।

सीट शेयरिंग की बातचीत का हिस्सा रहे बिहार के एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि शाम तक प्रतीक्षा करें, सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा। वहीं BJP के एक सूत्र ने बताया कि यादव और फड़नवीस बिहार के वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ अंतिम दौर की बातचीत करेंगे। इसके बाद JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के साथ बैठक होगी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि लगभग सभी सीटों पर चर्चा हो चुकी है और गठबंधन की मांगों पर प्रभारी नेता वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करने गए थे।

इधर जद (यू) के एक सूत्र ने बताया कि एनडीए के सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर शुक्रवार को अंतिम समय में तकरार तेज हो गई है। इस बैठक में BJP और JDU ने एक दर्जन से अधिक सीटों के बंटवारे को लेकर दावा किया है। इसमें राजद की मजबूत पकड़ वाली सीटें भी शामिल हैं। वहीं LJP ने अपनी पसंद की सीटों के साथ-साथ कुछ ऐसी भी सीटों की मांग की है जो जदयू और भाजपा का गढ़ हैं।

इस सबंध एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि लोजपा जिद्दी है। हम नई दिल्ली में उनके संसदीय दल की बैठक के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं। वहीं जदयू ने चुनाव में केवल भाजपा के साथ गठबंधन की बात कह बहुत चालाकी से लोजपा और चिराग पासवान की पार्टी पर फैसला करने का गेंद भाजपा के पाले में फेंक दिया। इस संबंध में जदयू के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह भाजपा को तय करना है कि वह लोजपा को कितनी सीटें देना चाहती है। यह उनका आंतरिक मामला है। जहां तक ​​जदयू का संबंध है हम मांझी की पार्टी HAM को अपनी सीटों में समायोजित कर रहे हैं। सूत्र के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एक दिन रुकिए। हम निश्चित रूप से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

वहीं एक पार्टी के अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि भाजपा और जदयू कुछ सीटों के लिए एक दूसरे के खिलाफ कड़ी सौदेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 243 सीटों में से अधिक से अधिक 123 सीटों के विभाजन को हल किया है। दोनों पार्टियां जीतने वाली सीटों या गढ़ों को बनाए रखने की सहमति दी है। हालांकि, पार्टियां शेष 120 से अधिक सीटों के लिए कठिन सौदेबाजी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि लोजपा कुछ सीटों ऐसी सीटों की भी मांग कर रही है जो जदयू का गढ़ है। उन्होंने कहा कि भाजपा जदयू के बराबर सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, जिसपर जेडी-यू अभी तक सहमत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *