Patna:बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने इंटरमीडिएट लेवन -1 की मुख्य परीक्षा की तारीक्षा जारी कर दी है। प्रथम इंटर लेवल मुख्य परीक्षा 2014 का आयोजन अब 14 अक्टूबर को किया जाएगा।
बीएसएससी के ताजा नोटिस के अनुसार, जो उम्मीदवार बीएसएससी के विज्ञापन संख्या 06060114 की प्रारम्भिक परीक्षा में सफल हुए हैं वे अब 14 अक्टूबर 2020 को मुख्य परीक्षा में भाग लेंगे। इस संबंध में बीएसएससी का आधिकारिक नोटिस बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bih.nic.in पर देखा जा सकता है। बिहार एसएससी प्रथम इंटर लेवल परीक्षा का आयोजन 8, 9 और 10 दिसंबर 2018 को किया गया था। इस रिजल्ट 14 फरवरी 2020 को जारी किया गया था। इस परीक्षा में कुल 63739 अभ्यर्थी ही सफल घोषित किए जा सके हैं।
इसके अलावा बिहार एसएससी ने विज्ञापन संख्या 08010116 के तहत सैनिटरी इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए और 0606 फार्मासिस्ट की भर्ती के लिए होने वाले इंटरव्यू को टाल दिया है। सैनिटरी इंस्पेक्टर पद के लिए इंटरव्यू 7 सितंबर को होना था जबकि फार्मासिस्ट की भर्ती के लिए 8 और 9 सितंबर को होने थे। सैनिटरी इंस्पेक्टर और फॉर्मासिस्ट का साक्षात्कार टलने का नोटिस भी आधिकारिक वेबासइट पर देखा जा सकता है।