Patna: बिहार बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट 2020-22 सत्र में नामांकन के लिए आवेदन आठ जुलाई से शुरू होगा। आवेदन करने में विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए बोर्ड दिशा निर्देश पहले ही जारी कर चुका है। छात्र नामांकन संबंधित नियमों को प्रास्पेक्टस में पढ़ सकते हैं। नामांकन के लिए कॉलेज और स्कूल वाइज सभी संकायों की सीटें पहले ही जारी की जा चुकी है। इसके अलावा बोर्ड ने 2019 के प्रथम, द्वितीय और तृतीय मेधा सूची भी जारी की है, जिसकी मदद से छात्र अपने अंक के अनुसार कॉलेज या स्कूल का चयन कर सकते हैं।
ज्ञात हो कि बोर्ड द्वारा सामान्य आवेदन प्रपत्र और प्रॉस्पेक्टस को वेबसाइट www.ofssbihar.in पर 29 जून को डाल दिया गया है। नामांकन लेने वाले छात्र इस प्रॉस्पेक्टस को पढ़कर फॉर्म भरने की प्रक्रिया जान सकते हैं। बोर्ड की मानें तो एक मोबाइल नंबर एवं एक ई-मेल आईडी का इस्तेमाल मात्र एक आवेदन भरने के लिए किया जायेगा। किसी तरह की दिक्कत हो तो हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 पर संपर्क कर सकते हैं।