Patna: बिहार से यह बड़ी सियासी खबर है . इंटरनेशनल शूटर श्रेयसी सिंह (Shooter Shreyashi Singh) आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने जा रहीं हैं . इसके साथ उनके राजनीति में शामिल होने के कयासों पर विराम लग जाएगा . खेल की दुनिया में बड़ा नाम श्रेयसी सिंह को राजनीति विरासत में मिली है . उनके पिता दिग्विजय सिंह केंद्रीय मंत्री रहे थे . मां पुतुल सिंह भी सांसद रहीं हैं .
बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने जा रहीं श्रेयसी
बीजेपी से मिली जानकारी के अनुसार महासचिव अरूण सिंह और बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल की मौजूदगी में वे रविवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगी . इसके पहले उनके राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में भी शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे . कहा जा रहा था कि इसके लिए तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) उनसे संपर्क में थे .
लोकसभा चुनाव में मां के लिए किया था जनसंपर्क
पुतुल सिंह (Putul Singh) ने अपने पति व बांका के पूर्व सांसद दिग्विजय सिंह के निधन के बाद 2010 के लोकसभा उपचुनाव में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी बांका से लोकसभा का चुनाव जीता था . इसके बाद वे बीजेपी में शामिल हो गईं . आगे 2014 के लोकसभा चुनाव में पुतुल सिंह बांका से आरजेडी के जयप्रकाश यादव (Jai Prakash Yadav) से हार गईं . इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में बांका की सीट राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के खाते में चली गई . इससे नाराज पुतुल सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ गईं . इसके बाद बीजेपी ने पुतुल सिंह को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था . उस चुनाव में श्रेयसी सिंह ने मां पुतुल देवी के लिए जनसंपर्क किया था .
माता-पिता की कर्मभूमि बांका से चुनाव लड़ने की उम्मीद
आगे श्रेयसी सिंह के बांका के अमरपुर सीट या जमुई विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं . बांका श्रेयसी के माता-पिता की कर्मभूमि रही है, इसलिए उनके वहां से चुनाव लड़ने की संभावना अधिक है.