पटना: प्रदेश में कोरोना के मामलों में वृद्धि होने के कारण बैंकों में 10 से दो बजे तक कामकाज कर दिया गया था। कोरोना लॉकडाउन के कारण बैंकों का कामकाज 10 बजे से 2 बजे किया गया था। आज से बैंकिंग कार्यकाल पहले की तरह 10 बजे से 4 बजे हो गया है। अब राज्य के बैंकों द्वारा शाम 4 बजे तक उपभोक्ताओं को पहले की तरह सेवा दी जाएगी।
तो वहीं बैंकों के वर्किंग ऑवर को लेकर लेकर बिहार प्रॉविन्शियल बैंक इम्पलॉय एसोसिएशन के महासचिव अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि बैंकों की कार्यावधि को लेकर सोमवार को स्टेट लेवल बैंकिग कमेटी की तरफ से कोई दिशा-निर्देश नहीं प्राप्त हो सका। पहले से जारी पत्र के अनुसार 31 मई तक ग्राहकों के लिए बैंकिंग कार्यावधि 2 बजे दिन तक सीमित की गई थी। एसएलबीसी की तरफ से कोई निर्देश नहीं मिलने की स्थिति में पहले की तरह ही बैंकिंग कार्य संचालित होगा।
बिहार राज्य इलाहाबाद स्टाफ एसोसिएशन के महासचिव उत्पल कांत ने कहा कि कोरोना संक्रमण के लिए तय गाइडलाइन का पालन करते हुए ग्राहक बैंकिंग सेवा प्राप्त करें। तो अगर आपको भी बैंक में किसी काम के लिए जाना है तो बदले हुए शेड्यूल के तहत जा सकते हैं।
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के कम हो रहे प्रभाव के बीच ग्राहकों के लिए एक राहत भरी खबर है। मंगलवार से अब सभी बैंकों में कामकाज पहले की तरह सुबह 10 से चार बजे तक होगा। प्रदेश सरकार द्वारा कर्फ्यू में ढील दिए जाने के फैसले के मद्देनजर राज्यस्तरीय बैंकर समिति ने एक जून से बैंकों में पहले की तरह सामान्य कामकाज शुरू करने का निर्देश जारी किया है। सीमित लेनदेन के स्थान पर अब बैंकों में सभी कार्य सामान्य तरीके से होंगे, लेकिन बैंक अभी भी न्यूनतम 50 फीसद कर्मियों के साथ कार्य करेंगे।
उधर एसबीआइ के डीजीएम ने बताया कि एक जून से हम और अधिक तत्परता से सभी सामान्य बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेंगे। स्टेट बैंक द्वारा सभी शाखाओं में इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए है, ताकि ग्राहकों को कोई परेशानी न हो।
उन्होंने ग्राहकों से अनुरोध करते हुए कहा कि अभी कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है। इसीलिए ग्राहक जहां तक संभव हो डिजिटल बैंकिंग को प्राथमिकता दें और घर बैठे एसबीआइ योनो ऐप के माध्यम से डिजिटल बैंकिंग करें। इस ऐप में लगभग सभी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करा दी गई हैं।