कोरोना की जंग में डॉक्टरों की मदद के लिए आगे आए बिज़नेसमैन Asif Kamal

कोरोना की जंग में डॉक्टरों की मदद के लिए आगे आए बिज़नेसमैन Asif Kamal

Patna: इस कोरोना काल में जहां एक तरफ संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है, तो वहीं बिहार में भी संक्रमण का आँकड़ा 12570 पहुँच गया हैं. सिर्फ बिहार के सुपौल ज़िले की बात करे तो यहां अब तक कुल 306 संक्रमण के मामले दर्ज किये गए हैं. इस विकट परिस्थिति में समाज की सेवा के लिए कई लोग आगे बढ़ रहे हैं. ऐसे में दुबई रिटर्न बिज़नेसमैन आसिफ़ कमाल ने यहाँ पर लोगों की मदद का बीड़ा उठाया है.

उनकी टीम ने “आसिफ़ कमाल फाउंडेशन” के अंतर्गत सुपौल के सदर अस्पताल में वहाँ के डॉक्टरों और सभी मेडिकल कर्मचारियों के लिए 90 GSM के 100 PPE किट और 100 पीस N-95 मास्क बाँटे. इसके अलावा उन्होंने आम लोगों के बीच हज़ारों माक्स का वितरण किया ताकि लोग जागरूक हों और कोरोना के प्रति सचेत रहें. उन्होंने अस्पताल में कैम्प लगा, डॉक्टरों से मुलाकात की. जिसके बाद अस्पताल में आ रही किट की कमी की समस्या की जानकारी मिलते ही आसिफ़ कमाल ने मदद का हाथ बढ़ाया और अस्पताल के कर्मचारियों सहित आम लोगों के बीच भी किट और मास्क का वितरण किया.

वितरित किये गए किट में एग्जामिनेशन ग्लव्स, सेफ्टी गोगल, 3 प्लाई फेस मास्क, गार्बेज बैग, 100 N-95 मास्क समेत फुल बॉडी PPE किट मौजूद हैं. बतौर संस्थापक आसिफ़ कमाल, “सुपौल ज़िला के निवासी होने के नाते मैंने और मेरी टीम ने निर्णय लिया है कि इस विकट परिस्थिति में हम इस क्षेत्र के विकास एवं स्वास्थ्य के लिए सक्रिय काम करेंगे. और इसी क्रम में हमने ज़िले के सदर अस्पताल के कर्मचारियों के बीच PPE किट का वितरण किया है ताकि इन योद्धाओं की सेहत का भी ख्याल रखा जा सके”.

सुपौल ज़िले के निवासी आसिफ़ कमाल दुबई के जाने माने बिज़नेसमैन हैं और उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास का बीड़ा उठाया है. इसी क्रम में उन्होंने सुपौल के अस्पताल और आम नागरिकों के बीच सैकड़ों मास्क वितरण कर कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ समाज में इस विकट प्रस्थिति के बीच मदद का हाथ बढ़ाया. खास बात ये है कि आसिफ़ कमाल के द्वारा उठाया गया ये कदम उन लोगों के लिए भी प्रेरणादायक हैं, जो इस लगातार बढ़ते हुए संक्रमण के दौर में समाज की मदद के लिए आगे आना चाहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *