Patna: बिहार के विवि में सहायक प्रोफेसर बहाली में 2009 के बाद पीएचडी डिग्री प्राप्त करने वालों को भी मौका मिलेगा। एमफिल डिग्री वाले को किसी प्रकार का वेटेज नहीं मिलेगा। बहाली के लिए बनाए गए परिनियम 2020 में संशोधन किया जा रहा है। शिक्षा विभाग ने मुख्यत: छह बिंदुओं पर संशोधन का प्रस्ताव तैयार कर राजभवन को स्वीकृति के लिए भेज दिया है।
माना जा रहा है कि राजभवन की मंजूरी के बाद संशोधित नियमावली जल्द जारी हो जाएगी। इसके पहले इस मामले पर राज्य विवि सेवा आयोग में भी बैठक हुई थी। 10 अगस्त को राजभवन ने सहायक प्रोफेसर बहाली के लिए नियमावली जारी की थी। इसके प्रावधानों पर आपत्ति जताते हुए लगातार संशोधन की मांग की जा रही है।