घर चलाने के लिए साइकिल पर सब्‍जी बेच रही थी बेटी, पुलिसवालों ने गिफ्ट किया मोपेड

घर चलाने के लिए साइकिल पर सब्‍जी बेच रही थी बेटी, पुलिसवालों ने गिफ्ट किया मोपेड

Patna: देश में पिछले 40 दिनों से अधिक समय से कोरोना महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है. पुलिस प्रशासन इस दौरान घरों में बंद जनता को जरूरी सामान मुहैया करा रहे हैं. इस संकट के समय में असम पुलिस भी संकट के लोगों की हर संभव मदद कर रही है. तो वहीं इसी बीच असम पुलिस की दिल खुश करने वाली एक तस्वीर सामने आई है. जहां लॉकडाउन में परिवार की मदद करने के लिए साइकिल पर सब्जी बेचने वाली एक लड़की को पुलिस ने दोपहिया वाहन उपहार में दिया है.

दरअसल डिब्रूगढ़ पुलिस ने ट्विटर अकॉउंट पर इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया, ‘जनमोनी गोगोई नाम की बच्ची इस समय में अपने घर का लालन-पालन करने के लिए साइकिल पर सब्जी बेचती है. इसलिए हमने उसके आत्मसम्मान से प्रेरित होकर और अपने डीजीपी सर के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए कि हमें खुद को पुलिस फोर्स से अर्थव्यवस्था के सूत्राधार में बदलना है, DYSP मुख्यालय ने छोटी उद्यमी को एक मोपेड / बाइक भेंट की है.

डिब्रूगढ़ जिले में बोगीबील क्षेत्र के सप्तकती घोगोरा गाँव की रहने वाली जनमोनी गोगोई अपने बूढ़े पिता सहित अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए साइकिल पर घर-घर जाकर सब्जियाँ बेचती हैं. उसके पिता पिछले आठ सालों से बीमार हैं. जनमोनी ने डिब्रूगढ़ के गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल से 12 वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. दूसरों की तरह उनका सपना भी उच्च शिक्षा हासिल करने का था.

लेकिन देशव्यापी लॉकडाउन के कारण, उसने परिवार की मदद के लिए सब्जियां बेचना शुरू कर दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर किसी ने उनकी तस्वीरें डाल दी. जो देखते ही देखते वायरल हो गईं. जिसके बाद सोमवार को डिब्रूगढ़ जिला पुलिस की एक टीम ने पुलिस उपाधीक्षक (हेड क्वार्टर) पल्लवी मजूमदार के नेतृत्व में जनमोनी गोगोई के घर का दौरा किया और उन्हें मोपेड भेंट की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *