Desk:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विशिष्ट हस्तियों को भेजने के लिए बागों में जर्दालू आम टूटना शुरू हो गया है। पांच जून से इसकी पैकिंग शुरू हो जाएगी। इसके लिए कृषि विभाग के कर्मचारियों को बागों में तैनात कर दिया गया है। तिलकपुर के मधुबन नर्सरी में आम की पैकिंग करायी जाएगी। 6 जून को आम विक्रमशिला एक्सप्रेस से दिल्ली भेजा जाएगा।
प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि आम भेजने की पूरी तैयारी कर ली गई है। कार्टून का भी इंतजाम कर लिया गया है। तिलकपुर, महेशी, भवनाथपुर, नाथनगर सहित विभिन्न बागों से आम लिए जा रहे हैं। शुक्रवार से आम टूटना शुरू हो गया है। कृषि विभाग के अधिकारियों की देखरेख में सारा काम हो रहा है।