Nitish सरकार का बड़ा ऐलान, अस्पतालों में काम करने वाले इन कर्मियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

Nitish सरकार का बड़ा ऐलान, अस्पतालों में काम करने वाले इन कर्मियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

Patna: कोविड केयर सेंटर में काम करने वाले दंडाधिकारी और पुलिसकर्मियों के लिए नीतीश सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने चिन्हित अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर में काम कर रहे कर्मियों को विशेष प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया हैं. राज्य सरकार ने ये भी तय कर दिया है कि किसे कितनी विशेष प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. आपको बता दें कि इसे वेतन स्तर के अनुसार दो श्रेणियों में बांटा गया है. अधिकतम 600 और न्यूनतम 400 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से इसका भुगतान किया जाएगा.

तो वहीं इस संबंध में रविवार को गृह विभाग द्वारा संकल्प जारी कर दिया गया. तो वहीं इस विशेष प्रोत्साहन राशि के भुगतान के लिए कुछ शर्तें भी निर्धारित की गई है. यह सिर्फ नियमित सरकारी कर्मियों को ही मिलेगा. साथ ही कोरोना इलाज के लिए चिन्हित अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर परिसर में किसी भी कार्य दिवस पर पूर्णकालिक रूप से प्रतिनियुक्ति पर ही देय होगी.

hospital staff
sampoorn bihar

वास्तविक उपस्थिति की सूरत में ही इसका भुगतान होगा. एक वर्ष के दौरान विशेष प्रोत्साहन राशि प्रतिनियुक्त अधिकारी या कर्मी के एक माह के मूल वेतन से अधिक नहीं होना चाहिए. यह सुविधा फिलहाल 31 जुलाई 2021 तक के लिए ही है. विशेष प्रोत्साहन राशि के भुगतान के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित जिला के डीएम को आवंटन भेजा जाएगा. वहीं डीएम संबंधित अधिकारी और कर्मी को भुगतान के लिए उनके विभाग के जिलास्तरीय प्रभारी पदाधिकारी को राशि उपलब्ध कराएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *