Desk: बिहार में शराब तस्कर आए दिन शराबबंदी कानून और प्रशासन को ठेंगा दिखाते रहते हैं। शराबबंदी लागू होने के बावजूद राज्य के अन्य हिस्सों से लगातार शराब जब्त की जाती है। सरकार ने शराबबंदी की घोषणा करते हुए शराब व्यवसाय से जुड़े लोगों से दूध के व्यवसाय को अपनाने की अपील की थी। मगर ताजा मामले से पता चलता है कि लोग इसका उलटा कर रहे हैं। छपरा में दूध बेचने वाले लोग शराब तस्करी से जुड़ गए हैं।
छपरा के मांझी में पुलिस ने दूध की केन में अंग्रेजी शराब छुपा कर ले जा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने केन में रखी शराब सहित बाइक को जब्त कर लिया है। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को झांसा देने के लिए केन में थोड़ा-थोड़ा दूध डालकर शराब तस्करी की जा रही थी।
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने शक के आधार पर जब बाइक चालक को रोककर पूछताछ की तो उन्हें कुछ पता नहीं चला। मगर बारीकी से देखने पर संदेह हुआ और केन के अंदर हाथ डाला गया तो सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने केन से विभिन्न प्रकार की 79 लीटर शराब जब्त की हैं। इसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार युवक का नाम चंद्रदीप यादव बताया जा रहा है। उसने बताया कि किसी व्यक्ति ने उसे शराब को पहुंचाने की बात कही थी। उसे इन्हें रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया के आसपास दूसरे युवक को सौंपना था। लगातार शराब तस्करों की गिरफ्तारी के बावजूद राज्य में शराब के धंधेबाज सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।