Desk: गोपालगंज सदर प्रखंड के मानिकपुर निवासी प्रदीप देव का नाम पूरे बिहार में प्रखर समाजसेवी के रूप में लिया जाता है, तपस्या फाउंडेशन नामक इनकी संस्था गोपालगंज में अद्वितीय रेखा खिंच रही है। लोगो का इलाज कराने से लेकर, शिक्षा व्यवस्था, रक्तदान ,लोगो की मदद, रोजग़ार पर कार्य, तपस्या फाउंडेशन लगातार कार्यरत है।
साथ ही हथुआ प्रखंड के सोहागपुर निवासी दीपक सिंह ने भी समाजसेवा में उत्कृष्ठ कार्य कर जिले का नाम रौशन किया है, कोरोना काल मे लोगो की मदद, रक्तदान शिविरों का आयोजन, लोगो की मदद, दीपक सिंह ने अल्प आयु में बड़े बड़े काम किये हैं।
अब गोपालगंज के दोनों लालो को समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राजधानी पटना में, बिहार सरकार के गृह विभाग के विशेष सचिव और चर्चित भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी विकास वैभव द्वारा राजधानी के तारामंडल सभागार में आयोजित सेमिनार सह युवा कर्म कौशल सम्मान समारोह 2021 में प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध शिक्षक गुरु रहमान, एन के झा समेत अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहें।
गोपालगंज की मिट्टी में जन्मे दोनो युवाओं ने जननी जन्मभूमि का मस्तक गौरव से उंचा करने का काम किया है। आम परिवार में जन्म लेने के बाद भी समाज के प्रति अपने दायित्वों का इस तत्प्रता से निर्वहन स्वप्न ही लगता है, पर प्रदीप देव और दीपक सिंह ने इस ख़्वाब को चिरार्थ कर,धरातल पर उतारने का काम किया है।आज इनके सम्मानित होने से गोपालगंज में हर्ष का माहौल है, हर तरफ इनके कार्यों की तारीफ हो रही है। बूढ़े बुजुर्गों द्वारा युवाओं और बच्चो को इनके अनुकरण का ज्ञान दिया जा रहा है। सच ये अद्वेत है, गोपालगंज की पावन धरा ऐसे युवाओं का अभिनंदन करती है।