गरीबों के लिए पक्के मकान बनाने के काम में लाएं तेजी: CM नीतीश

गरीबों के लिए पक्के मकान बनाने के काम में लाएं तेजी: CM नीतीश

Patna: राज्य के ग्रामीण इलाकों में लोगों के लिए पक्के मकान बनाने की गति CM नीतीश कुमार ने तेज करने का आदेश दिया है. कोरोना संक्रमण की समीक्षा के दौरान गुरुवार को मुख्यमंत्री ने राज्य में रोजगार से संबंधित योजनाओं की पूरी पड़ताल की. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास घर बनाने के लिए जमीन नहीं है, उन्हें जमीन के इंतजाम के लिए मुख्यमंत्री वासस्थल क्रय योजना से मदद पहुंचाई जाए.

ताकि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभुकों को जल्द से जल्द मकान मिल सके. उन्होंने मुख्य सचिव दीपक कुमार को ग्रामीण विकास विभाग के कामकाज की पूरी समीक्षा करने का आदेश दिया. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में बची हुई सड़कों को भी जल्द से जल्द पूरा करने को कहा गया है.


मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग सड़कों के निर्माण में तेजी लाते हुए उन्हें गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करे. ग्रामीण सड़क मेंटेनेंस नीति की शर्तों के अनुरूप सड़कों का बेहतर रखरखाव होना चाहिए. मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत चल रही और बची योजनाओं को जल्द पूरा करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *