Patna: कोरोना संकट के इस दौर में हमारे सामने मज़बूरी, प्यार और मज़बूत रिश्तों के अनेकों तस्वीरें सामने आईं हैं. ऐसा ही एक उधाहरन यूपी के कानपुर से आया है. जहां प्यार क्या होता है इसे जानने के लिए आप इस महिला की तस्वीर देख लीजिए.
दरअसल कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर महाराष्ट्र को जाने वाली एक ट्रेन पर महिला चढ़ते दिखी. वह अपने पति को पीठे पर लादे हुए थी. पति चलने में असमर्थ था और वहां किसी तरह का कोई साधन नहीं था. ऐसे में पत्नी ने उसे पीठ पर ही बैठा लिया और प्लेटफॉर्म तक ले गई.
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक़, महाराष्ट्र के जलगांव के रहने वाले दीपक केस्को में एक बिजली ठेकेदार के साथ काम करते थे. डेढ़ महीने पर एक एक्सीडेंट में दीपक के दोनों पैर टूट गए. वह ठीक से चल नहीं पा रहे हैं. उनका प्लास्टर भी खुल गया है, लेकिन कुछ दिक्कतों की वजह से उन्हें खड़े होने में परेशानी हो रही है.
ऐसे बुरे दौर में दीपक के लिए बैसाखी के रूप में उनकी सारथी बनीं पत्नी ज्योति. अब दीपक और ज्योति महाराष्ट्र जाने के लिए निकल गए हैं. लॉकडाउन में एक तो उनके पास काम नहीं है और दूसरा उनकी खराब पैर. ऐसे में घर ही जाना आखिरी रास्ता बनता है. लेकिन, उस टूटी पैर से जाना चुनौतीभरा है. लेकिन, इसे उनकी पत्नी आसान बना रही हैं.