बेउर जेल में चिलम पार्टी का वीडियो देख जागी सरकार, हर जेल में सुबह-सुबह मारा छापा

बेउर जेल में चिलम पार्टी का वीडियो देख जागी सरकार, हर जेल में सुबह-सुबह मारा छापा

Patna: दो दिन पहले पटना की बेउर जेल के भीतर चिलम से कश लगाते कैदियों का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की नींद खुली है। मंगलवार की सुबह-सुबह प्रशासन और पुलिस के अधिकारी हरकत में रहे। इनकी ज्वाइंट टीम ने पूरे बिहार की जेलों में बड़ी कार्रवाई की है। पटना के बेउर समेत तमाम जिलों की जेलों में छापेमारी हुई है। वो भी उस वक्त जब जेल में मौजूद कैदी गहरी नींद में सो रहे थे। उठने का टाइम होने ही वाला था कि वहां छापेमारी शुरू हो गई।

खगड़िया मंडलकारा में डीएम के नेतृत्व में छापेमारी की गई तो वहां से खैनी की कुछ पुड़िया, चार चिलम और एक छोटी कैंची बरामद की गई है। डीएसपी सहित कई थानों की पुलिस भी छापेमारी में शामिल थी। दो दिन पहले बेउर जेल के भीतर के वायरल वीडियो में एक वार्ड में बंदी चिलम और सिगरेट पीते नजर आ रहे थे। म्यूजिक सिस्टम पर डांस भी कर रहे थे।

बिहार विधानसभा का चुनाव खत्म होने के बाद राज्य की जेलों में यह पहली छापेमारी है। पटना के फुलवारी शरीफ जेल को छोड़कर बेउर जेल, दानापुर, मसौढ़ी, पटना सिटी और बाढ़ जेलों को पूरी तरह से खंगाला गया है। जिन वार्डों में कुख्यात कैदी बन्द हैं, वहां भी एक-एक कर सभी की जांच की गई। इसके साथ पूर्णिया, सिवान, मुजफ्फरपुर सहित तमाम जिलों में डीएम के नेतृत्व में जेलों में भी यह कार्रवाई हुई है। छापेमारी के दौरान सुपौल में एक पुराना चार्जर बरामद किया गया है।

गृह विभाग की ओर जारी किया गया था आदेश

दरअसल, जेलों में छापेमारी को लेकर बिहार के होम डिपार्टमेंट की तरफ से एक आदेश जारी किया गया था। इसी के बाद सुबह 5 बजे के करीब पटना समेत तमाम जिलों में जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी एक टीम बनाकर जेलों में गए व छापेमारी की। अचानक हुए इस छापेमारी से जेल में कैद कैदियों के बीच अफरा-तफरी मच गई थी। जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा के अनुसार 95 प्रतिशत जेलों में छापेमारी के दरम्यान कुछ भी नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *