Patna:राजधाना पटना में बुधवार की देर शाम गांधी मैदान थाने के बिस्कोमान के पास गाड़ी चेकिंग के दौरान पुलिस की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है. जहां पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक लग्जरी कार से 74 लाख रुपए बरामद किए हैं.
आपको बता दें कि कार की डिक्की में बैग के अंदर यह रुपए छिपाकर रखे गए थे, लेकिन पुलिस ने जैसे ही वाहन जांच के दौरान डिक्की खुलवाएं तो उन्हें बैग लेकर संदेह हुआ. जिसके बाद उन्होंने जब बैग को खोला दंग रह गए. बैग रुपयों से भरा था. फॉच्र्युनर पर वाराणसी का नंबर (यूपी 65 सीआर 7000) लिखा है। इससे राजद का बैनर-पोस्टर भी मिला है। सिटी एसपी विनय तिवारी ने बताया कि गांधी मैदान पुलिस बिस्कोमान के पास वाहन जांच कर रही थी। बिस्कोमान के नीचे ही उत्तरप्रदेश के नंबर की फॉच्र्युनर संदिग्ध अवस्था में खड़ी थी। पुलिस को शक हुआ तो गाड़ी में बैठे चालक से पूछताछ करने लगी। चालक नशे में था। गाड़ी की तलाशी ली गई तो बैग में रखे रुपये पर नजर पड़ी। पुलिस ने रुपये जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। चालक से पूछताछ की जा रही है।
तो वहीं बातचीत में सदर एसडीओ नितिन सिंह के अनुसार पकड़ी गई लग्जरी कार पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी का नंबर पाया गया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि कार रोहतास के एक राजद नेता की है.हालांकि कि कार में नेता मौजूद नहीं थे. उनका चालक सोनू रुपयों की खेप लेकर जा रहा था. लेकिन उसके पास से रुपयों से संबंधित कोई कागजात नहीं पाया गया है. ड्राइवर को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर संबंधित राजद नेता समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी.