Patna: जेईई मेन के रिजल्ट के बाद से ही जेईई एडवांस का काउंटडाउन शुरू हो गया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई एडवांस के लिए 27 सितंबर की तिथि तय की है और इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जेईई एडवांस बिहार के 11 शहरों में 72 केंद्रों पर आयोजित होगा।
बिहार सहित पूरे देश में केंद्रों पर परीक्षा के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की और से जारी संशोधित स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का पालन किया जाएगा। तमाम एहतियात और मुश्किलों के बीच छात्रों के लिए अच्छी खबर यह है कि इस बार आईआईटी में दाखिले के लिए उन्हें पिछले दो साल से कम परेशानी होगी। कारण कि इस बार पिछले वर्षां के मुकाबले जेईई एडवांस में परीक्षार्थियों की संख्या सबसे कम है। 2018 में 1.65 लाख परीक्षार्थी थे जबकि 2019 में 1.73 लाख परीक्षार्थियों ने जेईई एडवांस में आवेदन किया था। 2020 में 1,60,864 परीक्षार्थियों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है।
ड्रेस कोड में ही इंट्री
जेईई एडवांस के लिए ड्रेस कोड और अन्य दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। इनका पालन करने वाले परीक्षार्थियों को ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा। भीड़ से बचने के लिए परीक्षार्थियों को अलग-अलग समय पर रिपोर्टिंग करनी होगी। कैंडिडेट्स को रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी भी टेक्स्ट मैसेज के जरिए दी जाएगी। हर परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से 25 मिनट पहले कम्प्यूटर में लॉगइन कर जरूरी निर्देशों को पढ़ सकेंगे।
बड़े बटन वाले कपड़ों पर रोक, चप्पल-सैंडल में आना होगा
परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को बड़े बटन वाले कपड़े पहनने की मनाही है। साथ ही चेन, अंगूठी, ब्रेसलेट, ईयर रिंग्स, पेंडेंट, हेयर पिन, हेयर बैंड और ताबीज पहनना वर्जित है। परीक्षार्थियों को सिर्फ चप्पल या सैंडल पहनने की अनुमति होगी। परीक्षार्थी अपने साथ कोई कागज लेकर नहीं जाएंगे। रफ वर्क के लिए राइटिंग पैड परीक्षा हॉल में ही दिए जाएंगे। इसके अलावा परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।