Patna: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने प्रसिद्ध गायिका मिथिला की बेटी मैथिली ठाकुर और साइकिल गर्ल ज्योति कुमारी जिले में वोटिंग प्रतिशत को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक करेंगी. दोनों को चुनाव आइकान बनाया गया है. सोमवार को मतदान में भाग लेने के लिए और मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए स्वीप कोषांग की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो ने की. मौके पर उन्होंने अधिकारियों के साथ वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चर्चा की.
साथ ही वोङ्क्षटग के दौरान शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित कराने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई. मौके पर नोडल अधिकारी आलोक राज, उप-समाहर्ता, डीपीओ संजय कुमार देव कन्हैया, आइसीडीएस परियोजना डीपीओ आम्रपाली, शंभू प्रसाद यादव, जीविका सेल मुकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे.