Patna: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सत्र 2020-2022 के लिए इंटर में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इंटर स्कूलों एवं कॉलेजों में नामांकन के लिए एक जुलाई से परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन करेंगे. 10 जुलाई आवेदन की अंतिम तिथि है. ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों का ही इस वर्ष इंटर में नामांकन होगा. बोर्ड ने सोमवार को अपनी वेबसाइट पर प्रॉस्पेक्टस (विवरणिका) एवं आवेदन फॉर्म जारी कर दिया है. इतना ही नहीं, बिहार बोर्ड ने नामांंकन के लिए एक ऐप भी बनाया है.
समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार इंटर में नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट (ओएफएसएस) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड ने www.ofssbihar.in पर कॉमन प्रॉस्पेक्टस डाला है. इसे विद्यार्थी डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षार्थी इसका गंभीरता से अध्ययन करने के बाद ही आवेदन करें. सीबीएसई एवं आइसीएसई बोर्ड के परीक्षार्थियों को अलग से आवेदन करने का मौका मिलेगा.
मालूम हो कि अभी तक सीबीएसई एवं आइसीएसई बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी नहीं किया है. जिन संस्थानों की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर जारी की गई है, उनके अलावा 615 संस्थान ऐसे हैं, जो बोर्ड से मान्यता प्राप्त हैं, लेकिन उनकी प्रस्वीकृति अवधि समाप्त हो गई है. ऐसे संस्थानों से बोर्ड ने साक्ष्य मांगा है. अब तक 487 संस्थानों ने साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं. साक्ष्यों पर बोर्ड के विशेषज्ञ विचार कर रहे हैं. उनके संबंध में वेबसाइट के माध्यम से जल्द ही विद्यार्थियों को सूचित किया जाएगा.
एक मोबाइल नंबर एवं मेल आइडी का उपयोग एक आवेदन के लिए ही किया जा सकेगा. बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि कॉलेजों में आवेदन से पहले पिछले वर्ष के कॉलेजों के कटऑफ माक्र्स एक बार जरूर देख लें. उसी के आधार पर छात्र अपनी प्राथमिकता तय कर सकते हैं.
इंटर का आवेदन पत्र भरने के लिए राज्य में 4089 वसुधा केंद्रों की पहचान की गई है. इन केंद्रों के माध्यम से छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा जिला निबंंधन केंद्र पर भी आवेदन करने की व्यवस्था है. इंटरनेट की सुविधा हो तो छात्र अपने घर से आवेदन कर सकते हैं.
इंटर में नामांकन के लिए बिहार बोर्ड ने आवेदन शुल्क 300 रुपये निर्धारित किया है. विद्यार्थी आवेदन के साथ ही शुल्क जमा कर सकते हैं. नामांकन के लिए छात्र 20 कॉलेजों का विकल्प दे सकता है. उच्च प्राथमिकता वाले कॉलेजों का चयन पहले करें. उसी के आधार पर नामांकन तय कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड ने नामांकन के लिए ओएफएसएस नाम से एक एेप तैयार किया है. प्ले स्टोर में जाकर छात्र इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इस एेप के माध्यम से छात्रों को नामांकन संबंधी सूचनाएं मुहैया कराई जाएंगी.
सत्र 2020-2022
बिहार बोर्ड ने वेबसाइट पर जारी किया प्रॉस्पेक्टस एवं फॉर्म
10 जुलाई अंतिम तिथि
सीबीएसई एवं आइसीएसई के छात्रों को अलग से मिलेगा मौका
20 कॉलेजों का विकल्प नामांकन के लिए दे सकता छात्र