Desk: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आने के बाद से सरकार अब वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। ऐसे में सरकार ने राज्य के तमाम 38 शहरों में 121 टीका एक्सप्रेस चलाने का ऐलान कर दिया है। ये टीका एक्सप्रेस कल यानि 3 जून से 1437 शहरी वार्ड के 88,38, 815 लोगों को वैक्सीन देगी।
आपको बता दें कि नीतीश सरकार कोरोना मुक्त बिहार बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। बात चाहें RT-PCR VAN की हो या 121 टीका एक्सप्रेस चलाने की, सरकार नए नए तरीके अपना कर लोगों के घर-घर जाकर टेस्ट और वैक्सीनेशन दोनों ही सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं। इसी क्रम में सरकार कल से 121 टीका एक्सप्रेस चलाने जा रही हैं। इस अभियान का शुभारंभ जिला मुख्यालय से किया जाएगा और इस पर कमांड भी जिला मुख्यालय का ही होगा। ये टीका एक्सप्रेस 18 नगर निगम और 20 नगर परिषद के 1437 वार्ड को कवर करेगी।
आपको बताते चले कि सरकार ने इस अभियान के लिए कुल 121 गाड़ियां तैयार किया है। जिसमें से 81 गाड़ियां केयर इंडिया की तरफ से और 40 गाड़ियां यूनिसेफ की तरफ से सरकार को प्राप्त हुई हैं। मिली जानकारी के अनुसार एक गाड़ी एक दिन में 200 लोगों के टीकाकरण करेगी। तो वहीं 121 टीका एक्सप्रेस को लेकर सरकार ने आदेश दिया है कि शहरी क्षेत्रों के 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को इन वाहनों से कोरोना टीकाकरण दिया जाएगा।
आपको ये भी बता दें कि जिस तरह से लोग चुनाव के दौरान मतदान करने जाती है, ठीक वैसे ही लोग कोरोना का टीका लेने के लिए टीका एक्सप्रेस गाड़ियां तक आएंगे। इसको लेकर सरकार ने पहले ही तमाम माइक्रो प्लान तैयार कर लिया है। टीकाकरण सत्र का आयोजन संबंधित मोहल्ला या वार्ड के ही किसी सामुदायिक भवन अथवा विद्यालय में किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने आज के बैठक में तमाम तैयारियों पर जानकारी ले ली है। साथ ही सभी जिलों के अफसर को आदेश भी दे दिया हैं। आपको बता दें कि इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर समेत सभी जिलों के अफसर मौजूद थे।