पटनावासियों को CM Nitish देंगे एक और सौगात, होली से पहले शुरू हो जाएगा ये फ्लाईओवर

पटनावासियों को CM Nitish देंगे एक और सौगात, होली से पहले शुरू हो जाएगा ये फ्लाईओवर

Desk: नीतीश सरकार की तरफ से पटनावासियों को होली से पहले एक और फ्लाईओवर की सौगात मिलने वाली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25 मार्च को आर ब्लॉक चौराहे से जीपीओ गोलंबर को जोड़ने वाले फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे। 104 करोड़ रुपये की लागत से इस फ्लाईओवर बना है।

24 मार्च तक बिहार विधानसभा का सत्र चलना है और सत्र समाप्ति के अगले दिन इस फ्लाईओवर का उद्घाटन किया जाएगा। बता दें कि इस फ्लाईओवर को 11 नवंबर 2018 तक तैयार हो जाना था लेकिन बाद में इसकी अवधि 21 मार्च 2021 तय कर दी गई थी। अब इसके उद्घाटन की तिथि चार दिन और बढ़ गई है। इससे लोगों को जीपीओ गोलंबर के ऊपर मिलने वाले जाम से निजात मिलेगी।

उद्घाटन समारोह में उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के अलावा बिहार सरकार के कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे। नए फ्लाईओवर के बनने से आर ब्लॉक की तरफ से मीठापुर, कंकड़बाग और गांधी मैदान की तरफ जाना आसान हो जाएगा। इसके अलावा कंकड़बाग, गांधी मैदान और मीठापुर की तरफ से विधानसभा, एयरपोर्ट और वीरचंद पटेल पथ की ओर जाने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *