Desk: इन दिनों राज्य सरकार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों से कठोरता से पेश आ रही है। लेकिन इटावा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले शख्स का चालान माफ कर दिया गया है। बता दें, दीपेन्द्र नामक युवक की बाइक के नंबर प्लेट से एक नंबर हट गया था, जिसको लेकर उन पर करीब पांच हजार रुपये का दण्ड लगाया गया। इनती बड़ी रकम सुन युवक परेशान हो गया और उसे दण्ड न भरना पड़े, इसके लिए उसने इटावा के SSP आकाश तोमर को ट्वीट किया।
दीपेन्द्र ने एक नोट शेयर किया था। जिसमें लिखा था- ‘आकाश तोमर सर एक सहायता मांगनी थी। सर मैं दीपेन्द्र यादव आज शाम को अपनी मोटरसाइकिल से पढ़कर आ रहा था तभी वाहन चेकिंग के दौरान मुझे रोका गया और नंबर प्लेट पर एक नंबर हट गया था जिस कारण से मुझपर पांच हजार का दण्ड लगाया गया है। सर मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं। सर मैं इतने पैसे देने में असमर्थ हूं, एक विद्यार्थी के लिए घर की स्थिति बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है। सर कृप्या मदद करें आप बहुत से लोगों की मदद करते हो सुना है और देखा भी है। आप की दया होगी, दीपेन्द्र ग्राम हरिहरपर इटावा।’
वहीं दीपेन्द्र के पोस्ट पर IPS आकाश तोमर ने ट्वीट करते हुए कहा कि आपका चालान माफ किया जाता है। अधिकारी ने लिखा, ‘आपका चालान कैंसिल कर दिया गया है। शुभकामनाएं।’
वहीं जैसे ही IPS आकाश तोमर ने ट्वीट किया उसके बाद ट्विटर पर लोगों ने अधिकारी की जमकर तारीफ करनी शुरु कर दी। किसी ने लिखा ऐसे ऑफिसर काफी कम ही मिलते हैं। वहीं किसी ने कहा आपपर हम सबको गर्व है।