Desk: बिहार में NDA सरकार ने शहरों की सड़कों को खूबसूरत बनाने के बाद अपने गांवों पर भी अपना ध्यान केंद्रित किया हैं. NDA सरकार अब गांव की सड़कों को चौड़ा करने के लिए केंद्र द्वारा बनाए गए योजना को यहा पूरा करने वाली हैं. इस योजना का नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना हैं.
तो वहीं इसके तीसरे चरण के तहत बिहार में 2025 तक 6162.50 किमी लंबी सड़कों को बनाने सहित उनके चौड़ीकरण का लक्ष्य रखा गया हैं. इस योजना का DPR करीब-करीब अंतिम चरण में हैं. जानकारी के अनुसार जून से निमार्ण कार्य शुरु हो जाएगा. इस योजना के लिए राज्य के सभी 38 जिलों में सड़को को चिनहित कर लिया गया हैं. इस योजना के अनुसार गांव की वो सड़के जो 3.75 मीटर से छोटी हैं, उन सभी सड़कों को 5 मीटर तक चोड़ा किया जाएगा. सड़को को चौड़ा करने का एक मात्र मकसद यातायात सुविधा को बेहतर करना हैं.
आपको बता दें कि साल 2021 से 2022 के लिए राज्य सरकार ने पहले ही सड़कों की बजट के लिए विशेष व्यवस्था कर ली हैं. राज्य सरकार ने योजना अनुसार 9424.13 करोड़ रुपये ग्रामीण कार्य विभाग को ऐलोट किया हैं. आपको ये भी बता दें कि पथ निर्माण विभाग ने राज्य के मुख्य सड़कों के लिए 5803.60 करोड़ रुपये का बजट ऐलोट किया हैं. इस निर्माण कार्य के लिए एजेंसी का चयन होना शुरु हो गया हैं जो कि टेंडर के माध्यम से होते हैं.