Patna:अनलॉक के दौरान बिहार के लिए यह अच्छी खबर है। रेलवे 21 सितंबर से 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें (Clone trains) चलाने जा रहा है, उनमें अधिकांश बिहार से होकर गुजरेंगीं। इन ट्रेनों का किराया हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar Express) के समान होगा। इनके लिए रिजर्वेशन 10 दिन पहले कराया जा सकता है। इनके लिए रिजर्वेशन 19 सितंबर से शुरू होगा। इन ट्रेनों से यात्रियों को आगामी त्योहारी मौसम में बड़ी राहत मिलने क उम्मीद है।
सभी ट्रेनें आरक्षित, ठहराव सीमित
रेल मंत्रालय ने 21 सितंबर से चलाई जाने वाली 20 जोड़ी ट्रेनों का ब्योरा जारी किया है। उनके ठहराव वाले स्टेशन सीमित होंगे। ट्रेन पूरी तरह आरक्षित श्रेणी की होंगीं। इनमें पूर्व मध्य रेल क्षेत्र के सहरसा-दिल्ली-सहरसा, राजगीर-दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस, दरभंगा-दिल्ली-दरभंगा एक्स्रपेस, मुजफ्फरपुर-दिल्ली-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस और राजेंद्र नगर-दिल्ली-राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्स्रपेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं। इनमें पूर्व मध्य रेल की संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस सहित पांच जोड़ी ट्रेनें शामिल हैं।
पटना से चलेगी संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की क्लोन
पटना की बात करें तो राजेंद्र नगर से दिल्ली रवाना होने वाली स्पेशल संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का क्लोन बनाया गया है। इस क्लोन ट्रेन का नंबर बदलने के साथ समय-सारणी भी जारी कर दी गई है। य क्लोन ट्रेन एक्सप्रेस राजेंद्र नगर से शाम 4:25 बजे रवाना होगी।
दूसरे जोन की भी सात जोड़ी क्लोन ट्रेनें
इसके अलावा विभिन्न जोन से चलायी जाने वाली सात जोड़ी क्लोन ट्रेनें भी राज्य के विभिन्न स्टेशनों से होकर चलेंगीं। नॉर्दर्न रेलवे, साउथ सेंट्रल रेलवे, साउथ वेस्ट रेलवे और वेस्ट रेलवे से सात जोड़ी क्लोन ट्रेनें बिहार आएंगीं।
हमसफर एक्सप्रेस जैसा होगा फ्लैक्सी फेयर
इन सभी क्लोन ट्रेनों में हमसफर एक्सप्रेस जैसे फ्लैक्सी फेयर को लागू किया गया है। रेलवे ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।