1 जनवरी से खुल जाएगी पटनावासियों की सोई किस्मत, आर ब्लॉक-दीघा हाईवे पर दौड़ने लगेंगी गाड़ियां

1 जनवरी से खुल जाएगी पटनावासियों की सोई किस्मत, आर ब्लॉक-दीघा हाईवे पर दौड़ने लगेंगी गाड़ियां

Patna: एक जनवरी से आर ब्लॉक-दीघा सिक्स लेन हाईवे लोगों के लिए खुल जाएगा। बेली रोड फ्लाईओवर तैयार हो गया है। आर ब्लॉक से दीघा के बीच 6.3 किमी की दूरी 6 मिनट में तय होगी। लेकिन, खरमास के बाद सीएम नीतीश कुमार विधिवत उद्घाटन करेंगे।

हाईवे पर छह डिजिटल वेरिएबल मैसेज स्क्रीन लगाए गए हैं। इससे जाम होने की जानकारी तत्काल दी जाएगी ताकि गाड़ी वाले लोग सर्विस लेन से दूसरी सड़क पकड़कर गंतव्य तक पहुंच सकें। साथ ही 7 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। बीएसआरडीसी के अधिकारियों के मुताबिक डिजिटल वेरियेबल मैसेज स्क्रीन और सीसीटीवी का कंट्रोल रूम सचिवालय थाना में कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां 24 घंटे कर्मी कार्यरत रहेंगे। पैदल व साइकिल से चलने वालों के लिए 3 मीटर चौड़ी अलग लेन है।

वाहनों की गति सीमा हाईवे पर 80 किमी और सर्विस रोड पर 30 किमी
सिक्स लेन हाईवे पर स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है। सर्विस रोड का 30 किमी प्रति स्पीड होगी। इसका बोर्ड बीएसआरडीसी द्वारा लगाया गया है। इस रोड पर सिटी बस का परिचालन होगा। इसके लिए पांच बस स्टॉप बनाए गए हैं। आर ब्लॉक के बाद दोनों लेन पर श्रीकृष्णापुरी और पुनाईचक, न्यू पाटलिपुत्र शामिल है।

बन रहा पार्क और ग्रीन जोन
हाईवे पर आर ब्लॉक के पास पार्क बन रहा है। यहां लाइटयुक्त फव्वारा आकर्षण का केंद्र होगा। हाईवे व सर्विस रोड के दोनों तरफ खाली जगह पर ग्रीन जोन बनाया रहा है। जांच के लिए आर ब्लॉक पर चेकपोस्ट बनाया गया है।

हाईवे पर यू-टर्न नहीं, सर्विस लेन से आर-पार होंगे यात्री
हाईवे पर यू-टर्न नहीं है। आर-पार करने के लिए तीन जगह बेली रोड, शिवपुरी व राजीवनगर पर फ्लाईओवर दिया गया है। सर्विस लेन से फ्लाईओवर के नीचे पहुंचना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *