भागलपुर में गंगा नदी पर विक्रमशिला सेतु के समानांतर नया पुल बनाने का टेंडर जारी, 1117 करोड़ होंगे खर्च

भागलपुर में गंगा नदी पर विक्रमशिला सेतु के समानांतर नया पुल बनाने का टेंडर जारी, 1117 करोड़ होंगे खर्च

Patna: केंद्र की हरी झंडी के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज मार्ग मंत्रालय ने भागलपुर में गंगा नदी पर विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल के निर्माण का टेंडर जारी कर दिया है. निर्माण पर 1116.72 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

बिहार के लिए घोषित प्रधानमंत्री पैकेज में शामिल पुल निर्माण की इस परियोजना को चार साल में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. प्रस्तावित पुल के नीचे पानी का जहाज निकल जाए इसके लिए इनलैंड वाटरवेज अथारिटी आफ इंडिया की आवश्यकता के अनुरूप पर्याप्त चौड़ा स्पेस छोड़ा जायेगा.

पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुल निर्माण के लिए टेंडर डालने की अंतिम तारीख 10 सितंबर है. वर्तमान सेतु से 50 मीटर हट कर पूरब में बनने वाले 4.367 किलोमीटर लंबे इस पुल में 68 पाए होंगे. पुल के लिए 21.3 हेक्टेयर भूमि चाहिए. 2.2 हेक्टेयर सरकारी भूखंड है. शेष 19.1 हेक्टेयर का अधिग्रहण राज्य सरकार अपने कोष से करेगी. इसके लिए 51 करोड़ भागलपुर के समाहर्ता को मिल चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *