Patna: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और महागठबंधन (Mahagathbandhan) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Elections 2020) के लिए चल रहे प्रचार के दौरान ही अपने पिता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे उत्साहित आरजेडी का कहना है कि महागठबंधन दूसरे चरण में एनडीए का सफाया करने जा रहा है।
तेजस्वी ने अपने पिता के जिस रिकॉर्ड को तोड़ा है, उसका जिक्र करते हुए आरजेडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा है, ‘बिहार में नौकरी का आंदोलन खड़ा करने वाले क्रांतिकारी युवा नेता तेजस्वी याद ने आज अपने पिता का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास में पहली बार एक दिन में 19 चुनावी रैलियां की। सभी सभाओं में भारी जनसैलाब उमड़ा। महागठबंधन दूसरे चरण में एनडीए का सफाया करने जा रहा है।’
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होने के साथ ही साथ स्टार प्रचारक भी हैं। वे प्रतिदिन 15-16 रैलियों को संबोधित करते हैं लेकिन आज उन्होंने अपने पिता के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 19 जनसभाओं को संबोधित किया। बता दें कि दूसरे चरण के लिए मंगलवार को मतदान होगा और रविवार को शाम पंचे से प्रचार थम जाएगा। उससे पहले तेजस्वी की कोशिश है कि वे ज्यादा से ज्यादा जनसभाओं में पहुंचकर मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचा सकें।