Patna: UP के चर्चीत अ’पराधी विकास दूबे पर गीत बनाकर चर्चा में आने वाली नेहा सिंह राठौड़ पर भी कोरोना का कहर बरपा. दुख इतना ज्यादा बड़ा था कि वे ट्विटर पर अपने डाले हुए वीडियों में भी फूट फूट कर रो पड़ी.
दरअसल नेहा ने ट्विटर पर वीडियों जारी करते हुए बताया कि उनकी मां कोरोना पॉजिटिव हो गई जिसके बाद उन्हें कैमुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन प्रयाप्त स्वास्थ व्यवस्था नहीं होने के कारण उनकी मां की जान अस्पताल में रहने के बाद भी खतरे में नजर आ रही थी. ऐसे में डॉक्टर ने उन्हें सलाह दी कि उन्हें अपनी मां को सासाराम के जमुहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराना चाहिये. पर संसाधनों की कमी के कारण वे अपनी मां को मेडिकल कॉलेज अस्पताल नहीं ले जा सकती. ऐसे में नेहा ने अपने दुख को साझा करते हुए ट्विटर पर मदद की गुहार लगाई.
नेहा को ये दर्द प्रसिद्ध कवि डॉ कुमार विश्वास के पास जा पहुंचा. जिसके बाद कुमार विश्वास ने तुरंत अपने ट्विटर के जरिए सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव से मदद मांगी. कुमार विश्वास ने अपने ट्विट में लिखा कि “आदरणीय नीतीश कुमार जी, एक प्रतिभाशाली बेटी आपकी ओर देख रही है. मदद करिये. प्रिय तेजस्वी यादव, आप सत्ता में नहीं है किंतु प्रभावी तो हैं. आप का हाथ बढ़े. नेहा की आंखों में आंसू उसकी जिजीविषा की हार है. आप दोनों पर न हो तो बता दीजिये, बिहार बेटियों का दुख हरना जानता है.”
तो वहीं कुमार विश्वास के इस ट्विट पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की फौरन नजर पड़ी. जिसके बाद तेजस्वी ने तुरंत एक्शन में आ गई. तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर के जरिए कुमार विश्वास को ये जानकारी देते हुए लिखा कि “कुमार भाई, नेहा बहन की माता जी को सदर अस्पताल में हमारे विधायक सुधाकर सिंह जी ने ही भर्ती कराया था. अब इनकी इच्छानुसार उन्हें नारायण मेडिकल कॉलेज, जमुहार में शिफ़्ट करा रहे है. जरूरी दवा के लिए विधायक जी अपनी गाड़ी वाराणसी भेज चुके है. हमारी टीम लगातार नेहा बहन के संपर्क में है.”
ऐसे में तेजस्वी यादव द्वारा उठाए गए इस कदम की सभी लोग काफी तारीफ कर रहे है. तेजस्वी ने अपने की NO WAIT ACTION से तमाम बिहार की जनता का दिल जीत लिया हैं. साथ ही नेहा जैसी बिहार की कई बेटियों के मन में ये उम्मीद जगा दी है कि आज भी समाज में इंसानियत कायम हैं.