Patna: इस वक्त की बड़ी खबर सुशांत मामले में सामने आ रही है. जहां सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने सुल्तान केस में सुनवाई करते हुए पटना में दर्ज की गई एफआईआर को सही बताया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पटना में दर्ज एफआइआर के बेसिस पर ही आगे सीबीआई इस मामले की जांच करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को आदेश का पालन करने का भी निर्देश दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में महाराष्ट्र सरकार को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया है कि वह इस मामले में जांच को लेकर सहयोग करे। मुंबई पुलिस को सभी दस्तावेज सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया गया है। इतना ही नहीं महाराष्ट्र सरकार को यह भी कहा गया है कि वह इस मामले में आनाकानी ना करें।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सुल्तान सिंह के पिता के वकील विकास सिंह ने स्वागत किया है। विकास सिंह ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से अब सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों को न्याय मिल पाएगा। इतना ही नहीं विकास सिंह ने यह भी कहा है कि रिया चक्रवर्ती जिस तरह के बयान देकर सिंपैथी लेना चाहती थी उसका गलत असर पड़ा है और सुप्रीम कोर्ट ने सारे मामले को गंभीरता से लेते हुए अहम फैसला सुनाया है। उधर सुल्तान सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ती ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई है। उन्होंने भगवान का धन्यवाद देते हुए कहा है कि उन्हें सीबीआई की जांच पर पूरा भरोसा है और न्याय के दिशा में यह एक पहला सही कदम है।