Patna: भारतीय जनता पार्टी के शिक्षक प्रकोष्ठ के संयोजक श्री सुमित कुमार चौबे ने बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव को ईमेल के जरिए एक ज्ञापन दिया साथ ही वर्चुअल संवाद भी किया गया.
इस अवसर पर सुमित कुमार चौबे ने कहा कि बिहार में कोचिंग संस्थान और निजी स्कूल के शिक्षक के सामने आर्थिक संकट की विपदा आ पड़ी है.लंबे समय से चल रहे कोरोना की महामारी और लॉकडाउन में स्कूल एवं कोचिंग संस्थान मे कार्यरत शिक्षक एवं कर्मियों को उनके संस्थान द्वारा निकाला गया.उनके सामने खाने की चिंताएं सताने लगी.
श्री चौबे ने बिहार सरकार से निवेदन करते हुए कहा कि निजी संस्थानों में कार्यरत शिक्षक एवं कर्मचारियों के आजीविका के लिए बिहार सरकार से मांग की सरकार कुछ पहल करें.साथ ही उन्होंने किराए पर कोचिंग संस्थान के लिए भी पुनः विचार करने के लिए आग्रह किया.
कोचिंग संस्थान से कई लोगो का रोजगार मिलता.कोचिंग संस्थान चलाने वाले के ऊपर उनके मकान मालिक का किराया और कर्मचारी के वेतन देने के लिए आफत आ चुकी है. निजी महाविद्यालय से जुड़े शिक्षक की समस्या से बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री को अवगत कराया गया.इस पर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने सरकात्मक आश्वासन दिया और कहा कि जल्द ही सरकार को इस समस्या से अवगत करवाऊँगा.सरकार जल्द ही सरकात्मक कदम उठाएगी.