Patna: डाक विभाग की ओर से राज्य के 300 डाकघरों में जनसेवा केन्द्र खोले जाएंगे। मंगलवार को इसकी शुरुआत केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद करेंगे। अगले मार्च तक 532 डाकघरों में इसे खोलने की योजना है।
इन डाकघरों में बिजली बिल, गैस, जाति प्रमाणपत्र, पेंशन छात्रवृत्ति, पासपोर्ट, जन्म प्रमाणपत्र से लेकर रेलवे का टिकट बुक करा सकेंगे। यानी सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी। इसके लिए सीएससी, ई-गर्वेनेंस सर्विसेज इंडिया और डाक विभाग के बीच एमओयू हुआ है। डाक विभाग के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि पहले चरण में बिहार के 300 डाकघरों में जनसेवा केन्द्र की शुरुआत होगी। डाकघर शुरू से जनसेवा से जुड़ा हुआ केन्द्र रहा है। जनसेवा केन्द्र खुलने से लोगों को सहूलियत होगी।
मेघदूत अवार्ड पटना के सर्वेश को
राजेन्द नगर डाकघर के पोस्ट मास्टर सर्वेश कुमार को केन्द्र का मेघदूत अवार्ड मिलेगा। मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सर्वेश कुमार को यह अवार्ड देंगे। डाक सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए यह अवार्ड मिलेगा।