पटना में अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल बनकर तैयार, सीएम नीतीश इसी माह कर सकते हैं उद्घाटन

पटना में अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल बनकर तैयार, सीएम नीतीश इसी माह कर सकते हैं उद्घाटन

Patna:पटना के अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) का निर्माण लगभग पूरा हो चला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी महीने इसका उद्घाटन कर सकते हैं। उद्घाटन के साथ ही आईएसबीटी से फेज-1 में बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा। बाकी हिस्से को भी जल्दी शुरू किया जाएगा।

बसों का संचालन शुरू होते ही बिहार ही नहीं, दूसरे राज्यों से भी सड़क परिवहन सेवा सुगम हो जाएगी। इस बस अड्डे के संचालन के लिए आईएसबीटी पटना सोसाइटी नियम एवं विनियम को भी गत दिवस राज्य कैबिनेट अपनी मंजूरी दे चुकी है। इस शासी निकाय के सचिव नगर विकास एवं आवास सचिव होंगे।

नगर विकास सचिव आनंद किशोर ने कहा है कि आईएसबीटी का बेहतर और व्यवस्थित ढंग से संचालन अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल सोसाइटी, पटना करेगी। सोसाइटी एक्ट के तहत इस सोसाइटी पर पूर्ण प्रशासनिक नियंत्रण राज्य सरकार का रहेगा। इसका कार्यालय विकास भवन स्थित नगर विकास एवं आवास विभाग होगा। सोसाइटी निकाय आईएसबीटी के रखरखाव, बसों के परिचालन, वाणिज्यिक परिसर में दुकानों के आवंटन सहित सारे काम देखेगी।

सोसाइटी में ये होंगे पदाधिकारी
सोसाइटी की शासी निकाय के अध्यक्ष प्रधान सचिव या सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग होंगे। वहीं पटना प्रमंडलीय आयुक्त और जिला पदाधिकारी पटना, उपाध्यक्ष होंगे। सदस्य सचिव बुडको के प्रबंधक निदेशक होंगे। परिवहन विभाग और पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव या सचिव अथवा उनके द्वारा संयुक्त सचिव स्तर के मनोनीत प्रतिनिधि, वरीय पुलिस अधीक्षक पटना, पुलिस अधीक्षक (यातायात), नगर आयुक्त पटना व सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार पटना होंगे।

पटना डीएम की अध्यक्षता में होगी कार्यकारिणी समिति
सोसाइटी की एक कार्यकारिणी समिति होगी, जिसके अध्यक्ष पटना के जिला पदाधिकारी होंगे। वहीं उपाध्यक्ष नगर आयुक्त पटना होंगे। वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक यातायात व जिला परिवहन पदाधिकारी पटना इसमें होंगे। सदस्य सचिव के रूप में कार्यपालक अभियंता (प्रभारी आइएसबीटी) बुडको के साथ महाप्रबंधक पेसू और कार्यपालक अभियंता (पटना सिटी प्रमंडल), पथ निर्माण विभाग पटना इस समिति में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *