बिहार चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस ने लांच किया ‘बदलो बिहार गेम’

बिहार चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस ने लांच किया ‘बदलो बिहार गेम’

Patna: बिहार चुनाव में कांग्रेस प्रचार की रोज एक नई तकनीक लांच कर रही है। रविवार को पार्टी ने सोशल मीडिया पर ‘बदलो बिहार गेम’ नाम से एक गेम लांच किया है। कांग्रेस का मकसद इस गेम के जरिए जदयू-भाजपा सरकार की गड़बड़ियों की ओर जनता का ध्यान दिलाना है।

पार्टी का आरोप है कि राज्य की भाजपा-जदयू सरकार ने रोजगार मांग रहे युवाओं पर लाठी भांजी थी। युवाओं को चुनाव के वक्त उन बातों को याद दिलाने के लिए पार्टी ने यह गेम लांच किया है। इस गेम में भाजपा जदयू के शासनकाल में जिन तमाम कुव्यवस्थाओं को बिहार ने झेला है उसे याद दिलाया गया है। साथ ही, उसपर निशाना साधने वाले को सफल घोषित किया जाता है।

पार्टी का दावा है कि गेम को काफी रोचक बनाया गया है। गेम प्ले होते ही बैकग्राउंड म्यूजिक स्टार्ट हो जाता है, जिसमें कांग्रेस द्वारा जारी ‘बोले बिहार महागठबंधन सरकार’ का थीम सॉन्ग बजने लगता है। पार्टी के मुताबिक इस गेम को सोशल मीडिया पर युवा खासा पसंद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *