Patna:कोरोना को लेकर देश में बिहार लगातार नया रिकॉर्ड बना रहा है. रिकवरी दर के मामले में भी बिहार देश में अव्वल राज्य बन गया है. अभी तक देश में सबसे अधिक रिकवरी दर दिल्ली की थी, लेकिन शनिवार को बिहार ने दिल्ली को पीछे छोड़ दिया. राज्य की रिकवरी दर 88.01 % रही. जबकि दिल्ली का कम होकर 87.50 % के स्तर पर आ गया है.
वहीं, राष्ट्रीय औसत 77 % का है. तमिलनाडु की दर 86 %,पश्चिम बंगाल की 83 %, राजस्थान की 82 % और गुजरात की 81 % है. राज्य में लगातार दूसरे दिन भी डेढ़ लाख से अधिक कोरोना सैंपल की जांच हुई है. शुक्रवार को 150195 सैंपल की जांच हुई थी, जबकि शनिवार को भी यह संख्या बढ़कर 150483 हो गई. इस जांच में 1727 नए संक्रमितों की पहचान की गई. इस तरह राज्य में कुल कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर 145861 हो गई है. राहत की बात यह है कि राज्य की रिकवरी दर बढ़कर 88.01 फीसदी हो गया है. जबकि अभी तक कुल128376 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं.
नीतीश के फॉर्मूले से मिली बड़ी कामयाबी
कोरोना को मात देने और बिहार को देश में पहले पायदान पर पहुंचाने के पीछे सीएम नीतीश कुमार की अहम भूमिका रही. उन्होंने थ्री टी-ट्रैकिंग, ट्रेसिंग व टेस्टिंग का फार्मूला अपनाने को कहा था. स्वास्थ्य विभाग की कमान संभालने के बाद प्रत्यय अमृत ने इसे चुनौती के रूप में लिया और 10 दिन के अंदर ही सैंपल जांच एक लाख के ऊपर पहुंचा दी. दो दिनों से यह रोज डेढ़ लाख के पार पहुंच चुका है.
लगातार दूसरे दिन भी डेढ़ लाख से अधिक जांच, 1727 नए पॉजिटिव
शनिवार को पटना में सर्वाधिक 222 और मुजफ्फरपुर में 126 नए संक्रमित मिले. वहीं, अररिया में 83, अरवल में 13, औरंगाबाद में 50, बांका में 27, बेगूसराय में 53, भागलपुर में 53, भोजपुर में 19, बक्सर में 29, दरभंगा में 35, पूर्वी चंपारण में 75, गया में 39, गोपालगंज में 40, जमुई में 27, जहानाबाद में 34, कैमूर में 9, कटिहार में 58, खगड़िया में 30, किशनगंज में 28, लखीसराय में 22, मधेपुरा में 33, मधुबनी में 62, मुंगेर में 5, नालंदा में 27, नवादा में 25, पूर्णिया में 98,रोहतास में 28,सहरसा में 64, समस्तीपुर में 27, सारण में 54, शेखपुरा में 24, शिवहर में 27, सीतामढ़ी में 31,सीवान में 17, सुपौल में 47, वैशाली में 23 और पश्चिमी चंपारण में 58 नए संक्रमितों की पहचान हुई है.