Patna:नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा सोमवार को स्मार्ट सिटी की पांच योजनाओं को शिलान्यास करेंगे। जिन योजनाओं का शिलान्यास होना है उनमें तीन सड़कें, कमांड एवं कंट्रोल भवन के निर्माण की योजना शामिल है। साथ ही वे शहरवासियों को जागरूक करने के अभियान की भी शुरुआत करेंगे।
शिलान्यास के साथ ही इन योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम शुरू हो जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सांसद अजय निषाद, महापौर सुरेश कुमार, उपमहापौर मानमर्दन शुक्ला के साथ निगम व एजेंसी के अधिकारी शामिल रहेंगे। सड़कोंं के शिलान्यास का कार्यक्रम बैरिया चौक, सरैयागंज टावर चौक व कल्याणी चौक पर होगा, जबकि कमांड एवं कंट्रोल भवन का शिलान्यास कंपनीबाग स्थित एमआरडीए भवन के पास होगा।
इन योजनाओं का होगा शिलान्यास
- रेलवे स्टेशन धर्मशाला चौक से तिलक मैदान, सरैयागंज टावर होते हुए अखाड़ाघाट पुल तक पेरिफेरल स्मार्ट रोड का निर्माण : 21.07 करोड़ रुपये
- रेलवे स्टेशन धर्मशाला चौक से ब्रहृापुरा, लक्ष्मी चौक होते हुए बैरिया चौक तक स्पाइनल स्मार्ट रोड का निर्माण : 42.04 करोड़
- आदर्श नगर थाना से कल्याणी चौक होते हुए हरिसभा चौक तक स्मार्ट रोड का निर्माण : 5.87 करोड़ रुपये
- इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर भवन का निर्माण कार्य : 11.62 करोड़ रुपये