Desk: बिहार विधानसभा में चले बजट सत्र के दौरान स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी. उन्होंने कहा कि जितने भी जनप्रतिनीधि है उन सबके साथ अधिकारी पूरे मान सम्मान और विनम्रता के साथ पेश आने को कहा हैं.
तो वहीं सभा को संबोधित करते हुए स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अधिकारियों को अपनी मर्यादा पता होनी चाहिए और सभी जनप्रतिनीधि के साथ इज्जत से पेश आना चाहिए. ऐसा ना करने से उनके अच्छे आचर्ण वाली छवि धुलमिल हो जाएगी. साथ ही इस से विधायकों की छवि पर भी जनता के नजर में गलत असर पड़ेगा.
इस संबंध में स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने कई बातें ध्यान रखने को कहा जैसे कि फोन पर बात करते समय भी अधिकारियों को विधायकों के साथ सम्मान के साथ पेश आना चाहिए, उनकी बातों को धैर्य से सुन कर और विचार करके ही कोई कदम उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अपने या अपने परिवार के किसी भी व्यक्तिगत काम के लिए कभी भी जनप्रतिनिधि के पास नहीं जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने हिदायत दी कि अगर जनप्रतिनिधि कोई भी जानकारी मांगे तो उन्हें तुरंत दें और अगर संभव नहीं है तो बाद में सूचित करें. उन्होंने ये भी कहा कि माननीय जनप्रतिनीधि जिस भी भाषा में जानकारी लेना चाहें, उन्हें उसी भाषा में अनुवाद करके जानकारी दें. ऐसे में स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने कई और कड़े निर्देश देते हुए अधिकारियों को कहीं ना कहीं ये भी जताना चाहा कि अधिकारी को हमेशा ये ज्ञयात होना चाहिए कि वे जनप्रतिनीधि का कर्मचारी हैं जनता के नहीं.