Patna: कोरोना संकट के इस दौर में प्रवासी मजदूरों समेत कई लोगों के लिए एक फरिश्ता बनकर सामने आए हैं. कई प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में सोनू ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी. यदि किसी को भी मदद की जरुरत होती थी और वे सोनू सूद से मदद मांगते थे तो उनतक मदद पहुंच जाती थी.
कोरोना संकट के इस दौर में एक तरफ जब लोग नौकरी जाने की समस्या से जूझ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अब जल्द ही सोनू सूद ने प्रवासी भाई-बंधुओं के लिए नौकरी का अवसर भी लेकर आ रहे हैं.
इस बात की जानकारी सोनू ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने APEC नाम की कंपनी के साथ हाथ मिलाया है. इस कंपनी के जरिए उन्होंने नौकरी देने का वादा किया है.सोनू सूद ने ट्वीट कर कहा कि “जहां चाह, वहां राह! मेरे प्रवासी भाइयों के लिए मैंने अब की AEPC के साथ साझेदारी. pravasirojgar.com के माध्यम से देशभर की ‘अपैरल मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट कंपनियों’ में एक लाख नौकरियां देने का बड़ा वादा. धन्यवाद, जय हिंद’.”
इससे पहले 30 जुलाई को सोनू ने अपने जन्मदिन पर तीन लाख नौकरियों का ऐलान किया था. उन्होंने लिखा था- ‘मेरे जन्मदिन के अवसर पर मेरे प्रवासी भाइयों के लिए pravasirojgar.com का 3 लाख नौकरियों के लिए मेरा करार. ये सभी अच्छे वेतन, PF,ESI और अन्य लाभ प्रदान करते हैं. धन्यवाद AEPC, CITI, Trident, Quess Corp, Amazon, Sodexo, Urban Co , Portea और अन्य सभी का.’