कैंसर से लड़ रही मां-बच्चों को सता रहा था अनाथ होने का डर, सोनू सूद ने बढ़ाया मदद का हाथ

कैंसर से लड़ रही मां-बच्चों को सता रहा था अनाथ होने का डर, सोनू सूद ने बढ़ाया मदद का हाथ

Desk: एक्टर सोनू सूद का लोगों तक मदद पहुंचाने का सिलसिला जारी है. अब कहने को कोरोना के मामले कम है, प्रवासी मजदूरों की पलायन समस्या खत्म हो चुकी है, लेकिन इस सब के बावजूद भी सोनू हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचा रहे हैं. वे अभी भी हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रहे हैं. अब एक्टर की तरफ से फिर एक परिवार की जिंदगी में खुशियां भर दी गई हैं.

बच्चों को सताया अनाथ होने का डर

सोशल मीडिया पर एक पीड़ित परिवार का ट्वीट वायरल हो गया है. बताया जा रहा है कि एक मां कैंसर से जंग लड़ रही है और बच्चों को अनाथ होने का डर सता रहा है. ट्वीट में लिखा है- सर एक गरीब परिवार जिसमें एक बेटी, एक बेटा ,पापा और मां है. मां बेचारी को कैंसर हो गया है और परिवार के पास इलाज के पैसे नहीं है. क्या ये मां अब जी पाएगी या फिर अब बच्चे अनाथ हो जाएंगे. कृपया इनकी सहायता कर दीजिए .आप ही उनके भगवान हैं. इस भावुक अपील के बाद सोनू सूद ने तुरंत परेशानी की गंभीरता को समझा और उस मां का इलाज करवाने की ठान ली.

सोनू सूद ने की मदद

सोनू ने ट्वीट कर ना सिर्फ उस परिवार की हिम्मत बढ़ाई बल्कि कैंसर से जूझ रही मां को अच्छे इलाज का भी आश्वासन दिया. सोनू ने कहा- कोई अनाथ नहीं होगा. 11th Jan OPD फ़िक्स की है दिल्ली में. सोनू का ये ट्वीट फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इतनी आसानी से किसी की मदद कर देना, तुरंत किसी के खाते में पैसे डाल देना,ये सब देख तमाम फैन्स हैरान रह गए हैं. ये पहली बार नहीं है जब सोनू ने उम्मीद से बढ़कर और जरूरत से ज्यादा किसी की मदद की हो. वे हमेशा दूसरों के लिए कुछ ना कुछ करते रहते हैं.

सोनू सूद के खिलाफ शिकायत

वैसे इस समय सोनू सूद ने खुद को एक मुसीबत में भी फंसा लिया है. उन पर ऐसे आरोप लगे हैं कि उन्होंने एक 6 मंजिला इमारत को होटल में तब्दील कर लिया है. बीएमसी के नोटिस के बावजूद भी सोनू ने निर्माण कार्य नहीं रुकवाया है. इसी वजह से एक्टर के खिलाफ बीएमसी ने शिकायत की है. पुलिस से अपील की गई है कि वे जल्द FIR दर्ज करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *