Patna: बिहार में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) से पहले स्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकेंसी निकली है. संविदा पर नौकरी के इच्छुक युवा अकाउंट पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं. नेशनल हेल्थ मिशन में निकली इस भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन है. वहीं न्यूनतम वेतन 15000 रूपये प्रतिमाह और अधिकतम 22000 रूपये प्रतिमाह है.
राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि नेशनल हेल्थ मिशन कार्यक्रम के लिए कुल 84 पदों पर अकाउंटेंट की जरूरत है. जिसके लिए मिनमिन ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी है.
इन पदों पर है वैकेंसी- नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन की मानें तो अकाउंटेट (एसपीएमयू)- 06, अकाउंटेट (आरपीएमयू) – 09, अकाउंटेट (डीपीएमयू) – 38, अरबन हेल्थ अकाउंटेट असिस्टेंट की 31 पदों पर वैकेंसी (Job Vaccancy) है.
जबकि इन पदों के लिए निम्न उम्र सेवा चाहिए.
अधिकतम उम्र सीमा –
अनारक्षित / ईडब्ल्यूएस – 37 साल
अनारक्षित / ईडब्ल्यूएस (महिला) – 40 साल
बीसी / एमबीसी (पुरुष और महिला) – 40 साल
एससी / एसटी (पुरुष और महिला) – 42 साल
आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी