Desk: बिहार सरकार अगर कोई काम मन से कर रहीं है तो वह हैं सभी गली-मौहलों से लेकर जिलों तक की सड़कों का निर्माण करने का. ऐसे में BJP के विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने इस मन लगा कर काम करने के पीछे की असली वजह बताई. नंदकिशोर यादव ने अपनी ही गठबंधन वाली सरकार पर वार करते हुए ये आरोप लगा दिया कि बिहार सरकार बनी हुई सड़कों का फिर से निर्माण कार्य कर रहीं है और अधिकारी से लेकर कई नेता मिलकर बड़ा धपला कर रहे हैं.
दरअसल आज बिहार विधानसभा में नगर विकास विभाग द्वारा कच्ची सड़के बनाने का मामला उठाया गया. जिसको लेकर कई विधायकों ने इस मुद्दे पर काफी देर तक चर्चा की. लेकिन जब नंदकिशोर यादव की बारी आई तो उन्होंने सड़क निर्माण को लेकर चल रही धांधली पर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि राज्य की नगर विकास विभाग पैसों का बड़ा धपला कर रही हैं. विभाग बनी बनाई सड़के को वापस से बना कर ज्यादा पैसे वसूल रही. इस खेल में कई लोग कि मिली भगत होने की आशंका हैं.
साथ ही इस पर नंदकिशोर यादव ने कहा कि ये मामला काफी बड़ा हैं. बिहार सरकार को इस मुद्दे पर कड़ी नज़र डालनी चाहिए. सरकार शहरी क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर काफी तत्पर है वैसे ही उन्हें गांव की सड़को को लेकर भी होना होगा.