रेलवे ने बनाए खास डबल डेकर कोच, 160 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी रफ्तार!

रेलवे ने बनाए खास डबल डेकर कोच, 160 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी रफ्तार!

Patna: भारतीय रेलवे (Indian railway) लगातार कोई न कोई नया काम कर रहा है। अब रेलवे ने एक खास डबल डेकर कोच तैयार किया है। रेल कोच फैक्टरी (RCF) कपूरथला ने 160 किमी प्रति घंटे तक की गति क्षमता वाले एक सेमी हाई-स्पीड डबल डेकर कोच तैयार किया है। खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी और साथ ही इस ट्रेन का एक वीडियो भी शेयर किया है।

कोच में हैं 120 सीटें, ये है व्यवस्था

रेलवे के मुताबिक इस नए डबल डेकर कोच को अत्याधुनिक डिजाइन (Modern Design) से तैयार किया गया है। साथ ही इस कोच में इस समय हवाई जहाज की सीटों पर मिल रही कुछ सुविधाओं से लैस किया गया है। इस डिब्बे में अधिकतम 120 यात्री बैठ सकते हैं। डिब्बे के ऊपरी डेक पर 50 यात्री और निचले डेक पर 48 यात्रियों के लिए सीटें लगाई गई हैं। डिब्बे में दरवाजे के पास दोनों छोरों पर मध्य डेक बनाया गया है। इसमें एक तरफ 16 सीटें हैं और दूसरी तरफ छह सीटों की व्यवस्था की गई है।

मोबाइल-लैपटॉप चार्जिंग और जीपीएस

कोच में यात्रा करने पर यात्रियों को आराम में कहीं कोई कमी महसूस नहीं होगी। इसमें सीटों का अरेंजमेंट इस तरह से किया गया है कि यात्रियों को काफी लेग स्पेस मिलेगा। इसके साथ ही वह अपनी सीट पर ही मोबाइल और लैपटॉप की चार्जिंग सुविधा भी पाएंगे। इन डिब्बों को जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली से लैस किया है। इसके अलावा कुछ और यात्री केंद्रित सुविधाएं दी गई हैं। उल्लेखनीय है कि आरसीएफ रेलवे की एकमात्र कोच प्रोडक्शन यूनिट (Production Unit) है, जिसने डबल डेकर कोच तैयार किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *