Patna: इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खुद को बिहार का सीएम उम्मीदवार बताने वाली पुष्पम प्रिया अब दो क्षेत्र से लड़ने वाली हैं. उन्होंने ये जानकारी अपने Facebook एकाउंट पर साझा की हैं. जहां उन्होंने लिखा है कि मेरी उम्मीदवारी: मगध-मिथिला के दो क्षेत्र से, मगध की घोषणा आज शाम.
आपको बता दें कि दरभंगा के वरिष्ठ जेडीयू नेता और पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी की बेटी पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान पहले ही कर दिया है. कुछ महीने पहले खुद को बिहार का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर राज्य की राजनीति में तूफान खड़ा कर देने वाली पलूरल्स पार्टी की नेता पुष्पम प्रिया चौधरी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अपने गृह नगर दरभंगा पहुंचीं. उनके साथ जुलूस में शामिल युवाओं ने न सिर्फ ट्रैफिक नियमों बल्कि कोरोना महामारी से संबंधित बनाए गए नियमों की भी जम कर धज्जियां उड़ाईं. इस दौरान देर शाम दरभंगा के श्यामा मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं पुष्पम ने मीडिया के साथ बेबाकी से बात की.
पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि वे मुख्यमंत्री बन कर क्या कर सकती हैं और क्या नहीं कर सकती हैं ये तो वहां बैठने के बाद ही पता चलेगा. उन्होंने कहा जिन लोगों को बिहार की जनता ने 15-15 साल तक राज करने की अधिकार दिया उन लोगों ने दिखा दिया है कि उनसे कुछ नहीं होगा. इसलिए अब हमें आगे बढ़ना चाहिए. प्रजातंत्र में जनता को हर पांच साल पर जन प्रतिनिधि चुनने और उसे सजा देने का अधिकार होता है. ऐसा नहीं होता है कि मौका देते जाओ और देते ही जाओ.
पुष्पम ने कहा कि इस बार नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे और न ही यहां एनडीए की सरकार बनेगी क्योंकि पलूरल्स उन्हें बनने नहीं देगी, यहां के लोग उन्हें बनने नहीं देंगे. वे मुख्यमंत्री बन कर बिहार के शासन में सुधार करेंगी. यहां 45 विभाग हैं, उन सभी विभागों में एक साथ अच्छे से काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वे कोशिश करेंगी कि ये सभी विभाग अच्छे से काम करें ताकि जो लोग काम नहीं कर रहे हैं उन्हें डिसमिस किया जाए.